जिनसे मोहब्बत नहीं होती
उनके साथ सफ़र बहुत सीधा और आसान होता है
भले ही रास्ता पहाड़ी हो
भले ही बारिशों ने उसे रपटीला बना दिया हो
भले एक छाते में ही सिर क्यों न छिपाएं हों
कोई फर्क नही पडता.
कच्चे बादाम का स्वाद
कच्चे अखरोट को हाथ पर घिसने का मजा
बारिश मे टपकते ढाबे मे खाने का सुख...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें