Google

गुरुवार, 22 नवंबर 2007

चीनी मुद्रा युआन यानी डालर की बढ़ती मुसीबतें

China's currency, the yuan, hit a new high against the U.S. dollar on Thursday, according to the Chinese Foreign Exchange Trading System.

The central parity rate of the yuan, also known as Renminbi (RMB), stood at 7.4119 yuan to one U.S. dollar on Thursday, gaining 31 basis points from Wednesday's reference rate of 7.4150.

Previous record, 7.4140 yuan to one U.S. dollar, was set on Nov. 12.

The local currency Thursday climbed 3,968 basis points, or 5.08percent, from 7.8087 yuan to one U.S. dollar posted on the last trading day of 2006.

The accumulative appreciation since July 21, 2005, when China discontinued yuan's peg to the greenback, has surpassed nine percent.

Last Sunday, China's central bank governor Zhou Xiaochuan said if necessary, the nation will consider widening the yuan's trading band.

But any change in the yuan's floating band will depend on the global economic situation and it's not the only tool the country would use to make its currency more flexible, Zhou said at the Group of 20 meeting in Cape Town, South Africa.

China widened the yuan's daily trading band against the U.S. dollar from plus or minus 0.3 percent to 0.5 percent in May.

On Thursday, the yuan also gained ground against the British pound, but lost 154 basis points from the previous trading day to stand a central parity rate of 11.0070 yuan against one euro, and lost 747 basis points to 6.8303 yuan against 100 Japanese yen.

Source:Xinhua

तेल की धार देखिए

सउदी अरब ओपेक सदस्य वेनेजुएला के राष्ट्रपति शावेज और ईरान के राष्ट्रपति अहमदीनेजाद को आमंत्रित कर रहा है और बात तेल की कीमतों पर होगी। यह बैठक बीते दिसंबर से प्लान की जा रही थी और अब ऐसे समय पर होने जा रही है जब तेल की कीमते 100 डालर प्रति बैरल के आसपास मंडरा रही हैं और डालर कमजोर होता जा रहा है। हालांकि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि ओपेक में दरार पड़ गई है लेकिन इसकी शुरुआत होती दिखाई दे रही है। इस कदम से सउदी अरब दुनिया को यह भरोसा देना चाहता है कि ओपेक तेल का विश्वसनीय सप्लायर बना रहेगा लेकिन शावेज व अहमदीनेजाद ओपेक में अपने अमेरिका विरोधी रवैये के लिए जाने जाते रहे हैं। इन दोनों का मानना है कि तेल कीमते बहुत ज्यादा नहीं है। शावेज लगातार इस कोशिश में हैं कि तेल से अमेरिका की मोनोपली खत्म की जाए। यहां तक कि वे समांतर ओपेक का संकेत भी दे चुके हैं। शावेज को कमजोर करने की अमेरिकी कोशिशें सफल होती तो दिखाई नहीं दे रहीं, उपर से शावेज अपने देश में अगले माह से नया संविधान लागू करने जा रहे हैं जिसके जरिए वेनेजुएला की हर प्रशासनिक इकाई पर उनके ही लोग बैठ सकेंगे।

2010 तक ब्राडबैंड भी कछुआ चाल हो जाएगा

अभी आप अपने ब्राडबैंड कनेक्शन की स्पीड का मजा ले रहे हैं लेकिन 2010 तक इसकी स्पीड भी झेलाऊ हो जाएगी। जितनी तेजी से इंटरनेट का इस्तेमाल फोन, वीडियो और इंटरैक्टिव सर्विसेज के लिए बढ़ रहा है, 2010 तक वर्ल्ड वाइड वेब इसके लोड के नीचे दब जाएगा। अकेले यू ट्यूब ही रोजाना 27 पेटा बाइट्स (2.7 करोड़ गीगा बाइट्स) डाटा जनरेट करती है। अंदाजा लगाइए क्या स्थिति आने वाली है।

फिदेल का उत्तराधिकारी वोट से तय हो

इंटरनेशनल रिप्बलिकन इंस्टीट्यूट का क्यूबा में गुप्त सर्वें-

79 फीसदी लोग मानते हैं कि देश की मौजूदा समस्याएं मौजूदा सरकार हल नहीं कर सकती।
74 फीसदी लोग मानते हैं कि फिदेल कास्त्रो का उत्तराधिकारी वोट से चुना जाना चाहिए।
77 फीसदी क्यूबन अपने यहां की चुनाव प्रणाली बदले जाने की वकालत करते हैं।

तीन चौथाई अमेरिकी मानते हैं, उनका देश रसातल की तरफ

गैलप पोल का ताजा सर्वे

तीन चौथाई अमेरिकी मानते हैं, अमेरिका की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है।
31 फीसदी अमेरिकियों की सबसे बड़ी चिंता उनके देश की खराब होती माली हालत है।
अमेरिकी अर्थशास्त्रियों की भी राय है कि आने वाले दिनों में अमेरिकी विकास दर और धीमी होगी। इस साल के अंत में इसके 1.5 फीसदी रहने के आसार हैं।
चिट्ठाजगत अधिकृत कड़ीPromote Your Blog
Powered by WebRing.
Powered by WebRing.