Google

गुरुवार, 29 नवंबर 2007

मोहब्बतें- क्या वह दो लोगों से प्यार नहीं कर सकती?

वह उसकी शादी से लौट रहा था। लड़की का एक दोस्त भी उसके साथ था। स्टेशन पर वे लेट होती ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। वह उस लड़की के बारे में सोच रहा था-कैसे वह उसके हास्टल आती थी, क्या बातें करती थी, कैसे उससे हाथ मिलाती थी और कई दिन बाद मिलती थी तो गले लगा लेती थी। वह इन सबके अर्थ निकालने की कोशिश भी कर रहा था सबको जोड़कर। ट्रेन आने को हुई। तो लड़की के दोस्त ने कहा कि चलो चाय पीते हैं तब तक ट्रेन आ जाएगी। वह चाय की दुकान पर गया कल्पना की दुनिया को बिना छोड़े। तब तक ट्रेन एनाउंस हो गई। तो लड़की के दोस्त ने चाय वाले से कहा एक में दो कर देना। वह अद्धी चाय पी रहा था। चाय खत्म हुई और ट्रेन आ गई। उसने लड़की के दोस्त से पूछा-क्या कोई लड़की दो लड़कों से प्यार नहीं कर सकती?

मोहब्बतें - वह मोहब्बत करना चाहती है


उसे लगता था कि वह सेक्सी नहीं है। कोई पुरुष उसकी तरफ नहीं आकर्षित होगा। उसकी दुनिया बस अपने बच्चों व पति तक सीमित थी। जब वह स्कूल में पढ़ती थी, तो एक लड़का उसे देखता था। लेकिन जैसे ही 12वीं पास हुई, उसकी शादी हो गई। और वह एक खिलंदड़ लड़की से दुनियादार औरत बन गई। दिन गुजरते रहे, पहले बेटा हुआ और फिर एक बेटी। 25 की होते-होते वह बच्चे पैदा करने के काम से निवृत्त हो गए। उसका दिन अपने पेरेंट्स-इनलाज व सेठानियों की किटी पार्टियों के बीच गुजरता और रात पति की झिड़की सुन-सुन कर या उसकी जरूरतें पूरी करके।
पति का कारोबार तेजी से बढ़ा और घर के कंप्यूटर में इंटरनेट लग गया। उसके पास इफरात में समय था सो नेट सर्फ करती रहती। एक दिन वह एक एडल्ट चैट साइट पर गई और उसकी मुलाकात एक 40 साल के आदमी से हुई। एक-दो दिन चैटिंग चली और फिर फोन पर आ गए। उसने बताया कि उसमें कोई आकर्षण नहीं है। बच्चों के बाद वह थोड़ी बल्की हो गई थी और पति लगातार कहता रहता था कि तुम को तो कोई देखेगा भी नहीं। उस आदमी ने कहा, मैने तुम्हे देखा तो नहीं लेकिन तुम्हारी आवाज में इतनी कशिश है कि हो ही नहीं सकता तुम आकर्षक न हो। उसने कहा, तुम मुझे देख लोगे तो भाग जाओगे। धीरे-धीरे दोनों वेबकैम पर आ गए। एक-दूसरे को देखा। आदमी ने कहा, तुम में तो कोंकणा सेन जैसी लुनाई है। भला तुम्हारी तरफ कोई आकर्षित हुए बिना कैसे रह सकता। उसे अच्छा लगा। वह उस आदमी से अपनी बातें शेयर करने लगी।
एक दिन उसने उस आदमी को फोन किया और रोने लगी- मैं मरने जा रही हूं, मेरे जीने का कोई मतलब नहीं। उस आदमी ने उससे कारण जाना तो पता चला कि उस रात पति ने पिटाई की और कहा है कि तुम पर तो कोई थूकेगा भी नहीं। तुम्हारा काम है मेरे बच्चे पालना, इसी में तुम खुश रहो। नहीं जहां चाहो चली जाओ। वह घर से निकल आई थी नीलकमल की तरह और एक पीसीओ से फोन कर रही थी। आदमी ने उसे समझाया कि घर जाओ, तुम इतनी इंटेलीजेंट हो और ऐसे फैसले ले रही हो।
अब वह अलग कमरे में सोने लगी। उसने अलकेमिस्ट पढ़ी और फिर सेकेंड सेक्स। उसे लगा कि वह भी उतनी ही इंसान है जितना उसका पति। एक रात उसने उस आदमी को फोन किया और रात में फोन का सिलसिला चल निकला। दोनों फोन पर बातें करते-करते पहले रुहानी और फिर जिस्मानी खयालों में डूब जाते। इसके लिए उसने अपने पति से छिपाकर एक सेलफोन भी ले लिया। लेकिन एक रात उसके पति ने सुन लिया। फिर क्या था, खासा बखेड़ा। पति ने लड़की के पेरेंट्स को बुलाया और कहा ले जाएं अपनी लड़की। वह तो रात में छिपकर मर्दों से बात करती है। पति ने उस आदमी को भी फोन किया और चेतावनी दी कि उसकी पत्नी को फोन करने से बाज आए नहीं तो वह पुलिस भेजेगा।
कुछ दिन तनाव चला। उस आदमी से बातचीत कुछ दिन बंद रही। फिर उसने आदमी को फोन किया कि तुम तो बहुत स्वार्थी निकले। मैने तो तुमको दिल से अपना सबकुछ माना और वह सब तुमसे शेयर करती रही जो मैने अपने पति से भी शेयर नहीं किया। मुझे उम्मीद थी, तुम मुझे लेने आ जाओगे। आदमी ने किसी तरह उसे समझाया कि बस शादी नहीं कर सकता, बाकी हर तरह से मदद के लिए वह तैयार है।
लेकिन उसके मन में बहुत कुछ खदबदा रहा था, वह नेट पर लोगों की राय इस मसले पर मांगने लगी और फिर उस आदमी को उस साइट पर जाने को कहा। वह आदमी साइट पर गया तो वहां जितने जवाब थे सब उस आदमी की ईमानदारी पर ही सवालिया निशान लगा रहे थे। लेकिन दोनों की घनिष्ठता कायम रही। खयालों की यह मोहब्बत फिर तेज रफ्तार पकड़ने लगी, यहां तक कि जब वह पति के साथ होती तो इसी आदमी के बारे में सोचती। उसने अपनी दबी हुई सेक्स इच्छाएं भी बताईं और खयालों में उन्हें पूरा भी करती रहती। लेकिन यह जरूर कहती कि वह सिर्फ मांस का लोथड़ा नहीं है। इस बीच नेट पर सलाह देने वाले एक व्यक्ति ने उससे चैट करना शुरू किया। उसने उससे पहले आदमी के बारे में भी बताया और यह भी कि वह इस आदमी से हर तरह से जुड़ चुकी है। दूसरे आदमी से भी फोन पर बातें शुरू हो गईं। वह पहले आदमी को इसके बारे में सबकुछ बताती। सेल पर उस आदमी से की बातचीत टेप करती और पहले आदमी को सुनाती। तभी फिर उसके पति ने फोन पर बात पकड़ ली और इस बार उसने घर पर वकील भेज दिया तलाक के लिए। उसने दूसरे आदमी को बताया। उसने उसके पति को फोन किया और हड़काया कि तुम कैसे आदमी हो, अपनी पत्नी पर संदेह करते हो। मैं आऊंगा और तुम दोनों से बात करूंगा। उसे बहुत अच्छा लगा और उसने पहले आदमी को बताया कि दूसरा आदमी कितना हिम्मती है। तुम तो आने के नाम से ही दूर भागते हो।
फिर दूसरा आदमी उसके शहर आया, पति ने गाड़ी भेजी, होटल बुक कराया और अपनी पत्नी के साथ मिलने गया। दोनों ने उसे बाहर बैठाकर एक घंटे बात की। फिर सब सामान्य होता दिखा। वह खुश थी। उसने पहले आदमी को सबकुछ बताया किसे दूसरे आदमी ने इंटेलीजेंटली पति को समझा दिया है। लेकिन अब दूसरा आदमी रोज उसे फोन करने लगा और एसएमएस भी। वह समझ नहीं पा रही थी। धीरे-धीरे पहला आदमी दूर होने लगा, क्योंकि पहला आदमी जब फोन करता तो इंगेज्ड मिलता। बात कम हो गई। एक दिन उसने पहले आदमी को फोन किया कि दूसरा आदमी उसे दिलोजान से प्यार करता है। उसकी समझ में नहीं आ रहा, क्या करे।
इस बीच पति ने फिर पिटाई कर दी। दूसरे आदमी को उसने फोन किया। दूसरे आदमी ने कहा कि वह तैयार रहे उसके साथ जाने को। उसने शादी की बात की। वह बहुत उत्साहित थी, पहले आदमी को बताया कि वे दोनों चुपचाप शादी कर लेंगे। पहले आदमी ने नई जिंदगी के लिए बधाई दी लेकिन सलाह भी कि वह ठंडे दिमाग से सोच ले कि बच्चों का क्या होगा, दूसरे आदमी की पत्नी कहां जाएगी, दूसरे आदमी के बच्चों की क्या गलती है। एक हफ्ते बाद उसने पहले आदमी को बताया कि उसने मना कर दिया है
च लेकिन उहापोह जारी है। वह कहती है कि मैं तो तुम से ही मोहब्बत करती हूं। तुम उतने हिम्मती क्यों नहीं निकले।...कहानी अभी जारी है... देखना है कायनात इस औरत की इच्छाएं पूरी करने के लिए साजिशें करती है या नहीं।...
चिट्ठाजगत अधिकृत कड़ीPromote Your Blog
Powered by WebRing.
Powered by WebRing.