पिछले हफ्ते दैनिक भास्कर उज्जैन ने बाबा त्रिलोचन पर पूरा पेज निकाला। किसी और अखबार ने बाबाको इस तरह से याद नहीं किया और इसकी खास बात यह है कि इसमें ब्लाग से लिए गए फोटो इस्तेमाल किए गए हैं और अखबार में ब्लागर इरफान को इसका क्रेडिट भी दिया है।
ऐसा सबकुछ जो कहा गया और वह भी जो कहने से रहता गया
2 टिप्पणियां:
शानदार था ये प्रयास । बाबा की स्मृति को नमन् का अवसर मिला। त्वरित प्रयास , सार्थक प्रयास ।
वर्ड वेरीफिकेशन हटा दिया जाए। ।
हमें तो त्रिलोचन से इसलिए भी लगाव बढ़ गया है कि वो अपने अवध के इलाके के ही नहीं, अपने गांव-जवार के भी निकले। वैसे, भास्कर ने यकीनन ज़रूरी दायित्व को पूरा किया।
एक टिप्पणी भेजें