कुछ बिखरे चांद कतरे
लुढ़कती लहरों पर सवार हैं जैसे
स्थिर, ध्यानमग्न, निश्चल
अपने बहते आसन पर
समयधारा पर सवार वैसे ही हम
हैं कायम वहीं, जहां थे
एहसासों से बंधी एक रचना में
न बिखरते, न सिमटते
क्योंकि यह जानते हैं हम
इस रचना के मध्य में है स्थित
वह धुरी
जिसपर पृथ्वी घूमती है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें