Google

शनिवार, 29 सितंबर 2007

दिखती नहीं हो

दिखती नहीं हो
दिखती नहीं हो
मै भीगता रहता हूं
तुम ओस की तरह गिरती रहती हो

दिखती नहीं हो
मैं तिरता रहता हूं
तुम हवा की तरह बहती रहती हो

दिखती नहीं हो
मैं महक उठता हूं
तुम खुशबू की तरह फैली रहती हो

दिखती नहीं हो
मैं जब उदास होता हूं
तुम आकाश की तरह
आकर
छाकर
ढंक लेती हो मुझे

दिखती नहीं हो!!!

कोई टिप्पणी नहीं:

चिट्ठाजगत अधिकृत कड़ीPromote Your Blog
Powered by WebRing.
Powered by WebRing.